Pm savnidhi Yojana 2024 के तहत वे सभी लोग जो रास्ते किनारे रेडी ठेले लगते हैं जो अपना छोटा-मोटा व्यवसाय कर रहे हैं सरकार ने उनके लिए PM savnidhi योजना की शुरुआत की है जिसके तहत ₹10000 से ₹50000 तक का सरकार loan दे रही है दरअसल इस योजना की शुरुआत covid 19 महामारी के दौरान शुरू की गई थी जिसमें वैसे लोग जो रास्ते किनारे ठेला गुमटी खोल कर बैठे हुए हैं जैसे कि फल वाले सब्जी वाले पकोड़े वाले कपड़े वाले मोची और अन्य सभी लोग जो छोटा-मोटा व्यवसाय कर रहे हैं उनके लिए शुरूकी गई थी क्योंकि covid महामारी के दौरान लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे जिनसे उनकी आजीविका पर बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ा था सरकार ने उनकी आजीविका सही ढंग से चल सके इसके लिए कुछ पैसे loan के रूप में उपलब्ध कराया अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो हमने इसके बारे में विस्तार से बताया है आप भी अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं आपको भी 10000 से ₹50000 तक का loan मिल जाएगा
Pm savnidhi Yojana का उद्देश्य
इस योजना को अवसान और शहरी कार्य मंत्रालय के द्वारा चलाए जा रहा है यह एक यह एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है जिसके अंतर्गत निम्नलिखित उद्देश्यों की पूर्ति की जा रही है
- इस योजना के अंतर्गत₹10000 से लेकर ₹50000 तक की कार्यशील पूंजी को लोन के रूप में दिया जा रहा है
- इस योजना के अंतर्गत नियमित और पुनः भुगतान को प्रोत्साहित किया जा रहा है
- इस योजना के अंतर्गत भारत में डिजिटल लेनदेन को भी बड़ा दिया जा रहा है
- इस योजना से जो पथ विक्रेता है उन्हें विभिन्न उद्देश्यों के बारे में पता चलेगा और उसे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधि को भी काफी ज्यादा बढ़ावा मिलेगा
- इस योजना से वह गरीब लोग जिनके पास अपनी पूंजी नहीं है वह भी सरकार की मदद से अपना छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू कर पाएंगे
- इस योजना से आत्मनिर्भर भारत के संकल्प में भी काफी ज्याद बढ़ावा मिलेगी
PM savnidhi Yojana योजना के लिए कौन-कौन योग्य है तथा आवश्यक दस्तावेज
PM savnidhi योजना के अंतर्गत रन उन लोगों के लिए उपलब्ध है जो लोग स्ट्रीट वेंडर्स हैं जो लोग अपना छोटा-मोटा व्यवसाय कर रहे हैं जैसे कि फल वाले सब्जी वाले स्ट्रीट फूड विक्रेता वे सभी लोग इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम 10000 तथा अधिकतम ₹50000 तक की ऋण ले सकते हैं इस योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निम्नलिखित दस्तावेज भी होन चाहिए
- आधारकार्ड
- पेनकार्ड
- इनकम प्रूफ
- बैंकखाता
- शहरी स्थानीय निकायों द्वारा जारी किया गया सर्टिफिकेट का वेंडिंग पहचान पत्र
PM savnidhi Yojana ब्याज सब्सिडी
जैसा कि आपको पता है इस योजना के अंतर्गत आपको कम से कम ब्याज पर सरकार 10000 से 50000 तक का ऋण उपलब्ध करवा रही है लेकिन साथ ही इस ऋण पर आपको ब्याज सब्सिडी भी मिलेगा अगर आप समय-समय पर अपनी किस्तों को जमा करते हैं तो सरकार आपको आपके रन पर 7% की दर से ब्याज सब्सिडी भी देगी जो कि आपके खाते में प्रत्येक तीन माह पर जाम की जाएगी और साथ ही आपको किसी भी प्रकार की पेनल्टी भी नहीं लगेगी
PM savnidhi Yojana के लिए कैसे अप्लाई करें
जैसाकि हमने बताया आपको Pm savnidhi Yojana के अंतर्गत वे सभी लोग अप्लाई कर सकते हैं जो रास्ते किनारे अपना ठेला लगाते हैं जो छोटे-मोटे व्यवसाय करते हैं उन्हें ₹10000 से लेकर ₹50000 तक की राशि मिल सकती है हमने अप्लाई करने के लिए जो स्टेप्स बताए हैं उन्हें विस्तार से पढ़ें
- सबसे पहले आपको Pm savnidhi योजना के आधिकारिक वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in पर जाना होगा
- वहां जाने के बाद होम पेज खुलकर आ जाएगा वहां आपको अप्लाई लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद आपके पास एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको मोबाइल नंबर और अपना आधार कार्ड नंबर डालकर सबमिट कर देना है
- उसके बाद आपके पास एक ओटीपी भेजा जाएगा उसे ओटीपी को डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है
- सबमिट करते ही आपके पास एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जिसमें की आपको अपनी सभी जानकारी को सही-सही भर देना है भरनेके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है
- उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है
- क्लिक करने के बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा उस फार्म का आपको प्रिंट आउट निकलवा लेना है
- उस प्रिंट आउट को लेकर तथा अपनी सभी आवश्यक दस्तावेजों को लेकर क्षेत्रीय बैंक में जाना है और वहां इसे सबमिट कर देना है
- कुछ दिनोंके बाद आपने जितनी भी राशिके लिए अप्लाई किया है बैंक द्वारा आपकी जानकारी की पुष्टि के बाद यह ऋण राशि आपके खाते में भेज द जाएगी
Pm savnidhi Yojana (FAQ)
1. PM savnidhi Yojana loan कौन-कौन ले सकता है
वैसे सभी स्ट्रीट वेडर्स जिन्हें शहरी आवासीय निकाय द्वार वेंडर सरफिकेट जारी किया गया है वह सभी स्ट्रीट वेंडर्स loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं
2. PM savnidhi Yojana के अंतर्गत कितनी loan मिलेगी
इस योजना के अंतर्गत आपको ₹10000 से ₹50000 तक का loan मिल सकता है
3. PM savnidhi Yojana के अंतर्गत कितने ब्याज दर पर लोन मिलगा
PM savnidhi Yojana अंतर्गत कम से कम ब्याज दर पर आपको लोन उपलब्ध कराया जाएगा साथी ब्याज दर पर 7% की सब्सिडी भी दी जाएगी
1 thought on “PM savnidhi yojna 2024 पाएं 50000 तक loan और शुरू करें अपना व्यवसाय”